Thursday 30 March 2017

जन्म पत्रिका के द्वितीय भाव से जाने वाणी व्यवहार तथा धन

जन्म पत्रिका के द्वितीय भाव से जाने वाणी व्यवहार तथा धन
यदि मेष राशि दूसरे घर में हो तो जातक शूरता से तथा हिंसा से धन कमाता है । उसकी वाणी में उग्रता पायी जाती है व्यवहार में आवेश तथा क्रोध की मात्रा अधिक होती है ।
यदि ब्रश राशि द्वितीय भाव में हो तो जातक धन कमाने के लिए दिखावा अधिक पसंद करता है आडम्बर से अधिक धन कमाता है । बोलने में दो अर्थ वाली बात करता है तथा व्यवहार कुशल होता है ।
यदि मिथुन राशि दूसरे भाव में हो तो व्यक्ति व्यापार द्वारा धन कमाता हैं ।
बोलने में मिठा बोलता है । व्यवहार में स्वार्थी होता है ।
यदि कर्क राशि दूसरे भाव में हो तो व्यक्ति बात बात पर रो देता है भावुक हो कर धन कमाता है । वाणी में बिना पेंदे का लोटा होता है । व्यवहार में विश्वास करने लायक नही होता है ।
सिंह राशि यदि हो तो जातक स्वयं अपनी मेहनत से धन कमाता है । वाणी प्रभावशाली होती है । व्यवहार में दुसरो पर हुकूमत करने की इच्छा रखता है ।
कन्या राशि हो तो व्यक्ति उचित तरीके से ईमानदारी से धन कमाता है। वाणी में लज्जा रखता हे । व्यवहार से सबको प्रभावित करता है ।
तुला राशि हो तो व्यक्ति पक्का कंजूस होता है । वाणी में भी लालच तथा स्वार्थ रखता है । व्यवहार में मतलबी होता है
व्रश्चिक राशि दूसरे भाव में हो तो जातक पत्थर से भी पॉस निकालने की काबलियित रखता है । वाणी में मितभाषी होता है ।
धनु राशि द्वितीय भाव में हो तो अपने लक्ष्य का पीछा करके धन कमाता है।
वाणी में मधुरभाषी होता है । व्यवहार में ईमानदार होता है ।
मकर राशि यदि दूसरे भाव में हो तो व्यक्ति निम्न कार्यो से धन कमाता है ।
वाणी में अटक कर बोलता है। व्यवहार में दूरदर्शी होता है ।
कुंम्भ राशि यदि दूसरे भाव में हो तो व्यक्ति अपने नोकरी द्वारा धन कमाता है । दोगली बाते करता है । व्यवहार में झगड़ालू होता है ।
मीन राशि हो तो व्यक्ति सद्कर्मो द्वारा धन कमाता है । वाणी में सच्चाई होती है । व्यवहार में विश्वसनीय होता है ।
।। शुभमस्तु ।।

No comments:

Post a Comment